अभा हिन्दू महासभा ने इटारसी में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने दिया ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज अखिल भारत हिंदू महासभा इटारसी (All India Hindu Mahasabha Itarsi) ने ट्रैफिक यातायात प्रभारी को बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हेतु ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि इटारसी (Itarsi) के मुख्य मार्ग सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) हिंगलाज बेकरी से सूरजगंज चौराहा (Surajganj Square) तक के रास्ते पर प्रतिदिन शाम को बीच सड़क तक अपने वाहन खड़े करने से यहां जाम लग जाता है, जिससे यहां से गुजरने वाले शहर के आम जन एवं ग्रामीणों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है।
आरटीओ विभाग (RTO Department) को भी इस बात पर गौर करने की जरूरत है कि कुछ लोगों द्वारा नई गाडिय़ों में कुछ इस प्रकार के ध्वनि यंत्रों में बदलाव किया जाता है, जैसे की बुलेट में साइलेंसर (Silencer) में तरह-तरह के आवाज बजाना जिसके कारण शहर में बच्चों, बुजुर्गो और महिलाओं को काफी हद तक परेशानियों को सामना करना पड़ता है। बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं में डर बना रहता है कि कुछ आसमाजिक तत्वों द्वारा उनको जानबूझकर परेशान किया जाता है। दूसरी ओर बैंक कर्मी और व्यापारी वर्ग के लोगों को अपना कार्य करने में परेशानियों की परिस्थिति से जूझते हुये देखा जा सकता है।
ऐसे लोगों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार इनकी गाड़ी जब्त करने एवं 5000 रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। शहर में जितने भी स्कूल बसें (School Buses), वैन (Van) एवं अन्य प्रकार की चार पहिया वाहन चल है उन पर भी ध्यान दिया जाकर चालक एवं कंडक्टर (Conductor) की जानकारी आपके विभाग की एनओसी (NOC) लेने या फिर पुलिस वेरीफिकेशन (Police Verification) कराने के बाद ही उनको अपनी गाड़ी पर वेरीफिकेशन चस्पा कर गाड़ी चलाने की अनुमति दी जाये ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई अनहोनी किसी मासूम से घटित न हो सके।
इस दौरान उमेश कुमार चौधरी, डॉ प्रताप सिंह वर्मा, राजा प्रजापति, आशीष प्रजापति, मीनू चौहान, मनोज भाट, अनुराग कुचबंदिया, देवेंद्र चौरे, प्रमोद शर्मा, आकाश बोहित, सुनील बरखने, सागर मालवीय, निशांत यादव, अस्सु बोहित, मोहित अहिरवार, आदित्य बोहित, तुषार यादव, अरुण उइके, विक्की बाथरी, ग्रीन अहिरवार, दीपक प्रजापति, शुभम चंडालिया, आज़ाद चंडालिया, जितेंद्र मालवीय उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!