व्यवस्था बिगाड़ रहे फल एवं सब्जी वालों का सामान जब्त किया

Post by: Aakash Katare

Updated on:

इटारसी। यहां-वहां खड़े होकर बाजार की यातायात व्यवस्था बिगाडऩे वाले फल एवं सब्जी वालों को आज नगर पालिका सीएमओ (Municipality CMO) ने सख्त हिदायत देकर सामान की जब्त बनवायी।

आज सुबह नगरपालिका की सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patel) अपनी टीम के साथ बाजार की सड़कों पर निकलीं। सीएमओ (CMO) ने सड़कों पर लगे फल सब्जी के हाथठेलों को जब्त करने की कार्यवाही शुरु करायी। कुछ सामग्री की जब्त भी बनायी और नगर पालिका का अमला वाहन में फल सब्जी भरकर  ले गया। सभी दुकानदारों की हिदायत दी कि बाजार में बीच सड़क पर खड़े रहकर व्यवस्था न बिगाड़ें, जब भी सड़कों पर फल सब्जी बेचते पाये गये तो सामान को जब्त किया जायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!