मधुमेह परीक्षण एवं भोजन प्रसादी वितरण किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स (Lions Club Itarsi Friends) द्वारा सेवा सप्ताह (Service Week) अंतर्गत जय स्तंभ चौक (Jai Stambh Chowk) पर आज नि:शुल्क मधुमेह परीक्षण (Free Diabetes Test) तथा भोजन प्रसादी वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
क्लब अध्यक्ष कीर्ति झा ने कहा कि लायंस अंतर्राष्ट्रीय (Lions International) की मंशा अनुरूप प्रतिवर्ष सेवा सप्ताह आयोजित किए जाते हैं, जिसमें जन जागरण तथा जन आवश्यकता की सेवाएं निष्पादित की जाती हैं। आज क्लब द्वारा मधुमेह के प्रति जन जागरूकता के दृष्टिगत परीक्षण शिविर का आयोजन नगर के अति व्यस्ततम क्षेत्र पर किया गया है, साथ ही निशुल्क भोजन प्रसादी का भी वितरण किया गया। आज क्लब के सदस्यों की भारी संख्या में उपस्थिति भी रही।

Lions 1
क्लब सचिव सुनीता अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 178 लोगों का नि:शुल्क मधुमेह परीक्षण किया। मधुमेह ग्रसित पाए गए लोगों की संख्या 107 रही जिसमें से 18 लोग अत्याधिक की श्रेणी में पाए गए। नि:शुल्क भोजन प्रसादी ग्रहण करने वालों की संख्या लगभग 500 रही।
कोषाध्यक्ष लायन वर्षा अग्रवाल ने बताया कि मधुमेह परीक्षण में विशेष सहयोगी लायन कामेश अग्रवाल रहे तथा भोजन प्रसादी वितरण के सौजन्यकर्ता दीपक चौरसिया, बसंत अग्रवाल, प्रकाश पटवा रहे। इस अवसर पर अनिल झा, राजेश अग्रवाल, विजयपाल मनवानी, शरद गुप्ता, सुरेश नवलानी, संतोष साहू, गुलाबचंद अग्रवाल, अशोक गुरबानी, अरविंद गुप्ता, प्रिया मनवानी, मंजू गुप्ता, ममता अग्रवाल, सुमिता राहुल अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!