रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

समय खराब आ रहा, रेलवे में निजीकरण को दिया जा रहा बढ़ावा

– पमरे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री ने इटारसी में जतायी चिंता
– इटारसी आगमन पर कर्मचारी नेताओं ने किया आत्मीय स्वागत
इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के महामंत्री मुकेश गालव का नगर आगमन पर संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर संघ छोड़कर आए इंजीनियरिंग शाखा (Engineering Branch) के उपाध्यक्ष भूषण कनोजिया एवं सहायक सचिव संतोष लौवंशी का भी लाल झंडा यूनियन ने स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि आज शाम 4 बजे चेन्नई (Chennai) से इटारसी (Itarsi) पहुंचे मुकेश गालव का स्वागत मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, मंडल सचिव फिलिप ओमेन, आरके यादव केके शुक्ला, भूमेश माथुर, मनोज रैकवार, जावेद खान, युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, तरुण शुक्ला, सुरेश भूरिया, राजू यादव, नितेश देवड़ा, उमेश निगम, आकाश यादव, सज्जन यादव, वकील रामस्वरूप, शौकीन मीणा, शरीफ खान, एमके अग्रवाल, संदीप कुमार, तोशीब, रविंद्र, गजेंद्र सिंह, दामोदर, प्रदीप कुमार के साथ सैकड़ों युवाओं ने गर्मजोशी से किया।
हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) आरक्षण कार्यालय (Reservation Office) के सामने प्रथम बार आए जबलपुर जोन (Jabalpur Zone) के अध्यक्ष फिलिप का यूथ विंग ने साफा, शॉल, श्रीफल एवं 500 किलो की माला से भव्य स्वागत किया। रैली के रूप में लाल झंडे का कारबां सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य शाखा इटारसी में पहुंचा जहां पर कामरेड गालव ने आम सभा को संबोधित किया। 12 बंगला इंस्टीट्यूट (12 Bungalow Institute) एवं न्यू यार्ड रेलवे इंस्टीट्यूट (New Yard Railway Institute) में लाल झंडा यूनियन के विजेता, ईसीसी डेलिगेट्स एवं ओबीसी एससी एसटी एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने गालव का स्वागत किया।
उद्बोधन में मुकेश गालव ने कहा कि समय बहुत खराब आ रहा है। रेलवे में तेजी से निजीकरण चल रहा है, इटारसी से न्यूयार्ड डीजल शेड तक पहुंचने वाली रोड की हालत जर्जर है और रेलवे आवासों में कार्य करने के लिए आईओडब्ल्यू विभाग के पास बिजली विभाग के पास कर्मचारी नहीं है। यदि यूनियन नहीं होती तो रेलवे कर्मचारियों को बोनस भी नहीं मिलता। संचालन राजू यादव ने किया। मंच पर टीके गौतम, फिलिप ओमन, महामंत्री प्रीतम तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण मालवीय, आरके यादव, केके शुक्ला उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News