रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमा शीघ्र स्थापित की जाएगी

इटारसी। महादलित परिसंघ (Mahadalit Confederation) एवं वार्ड विकास समिति (Ward Development Committee) द्वारा भगवान महर्षि वाल्मिकी जयंती (Lord Maharishi Valmiki Jayanti) वार्ड 23 गांधी नगर इटारसी (Gandhi Nagar Itarsi) में मनाई गई।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पार्षद श्रीमती राजश्री धूरिया, संजय युवने, अपील समिति सदस्य एवं वार्ड नं. 12 के पार्षद एवं विधि विभाग के सभापति मंजीत कलौसिया, सभापति गीता देवेन्द्र पटैल, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू बकोरिया, एसबीआई के जिला अधिकारी देवेन्द्र लुटारे, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बीके पटेल मौजूद थे। अध्यक्षता श्रीमती उर्मिला मैना ने की। कार्यक्रम में महादलित परिसंघ की महिला शाखा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राधा अर्जुन मैना ने स्वरचित कविता का वाचन किया। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री चन्दप्रभा ठाकुर ने जीवन पर महर्षि वाल्मिकी के संस्मरण बताए।
मोहल्ला विकास समिति के सचिव राजकुमार दुबे ने बताया कि आज से चौदह साल पहले विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी स्व. सुरेश दुबे एवं थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी पहले कार्यक्रम में आये थे। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं कवि डीके पटेल ने महर्षि वाल्मिकी की एक कविता सुनाई। पार्षद श्रीमती राजश्री धूरिया ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि पंकज चौरे ने कहा कि देश का शोषित एवं वंचित वाल्मिकी समाज जिसे हर वर्ग के लिए विकास के कार्य करने होंगे एवं भगवान वाल्मिकी जी के बताए मार्ग पर चलने के लिए अग्रसर होना होगा। उन्होंने कहा कि महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना एवं उनके संगठन द्वारा 20 बिन्दु पर आधारित स्मरण दिलाने ज्ञापन सौंपा था जिसमें मुख्य रूप से 2 बिन्दु पर महर्षि वाल्मिकी सब्जी मार्केट में भगवान महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमा शीघ्र स्थापित की जाएगी एवं वार्ड 18 में वाल्मिकी बस्ती को सुव्यवस्थित कराने प्रशासन से बात चल रही है।
कार्यक्रम में अनूप तिवारी, सुनील दुबे, शुभम मछन्दर, अमित मैना, रविन्द्र सिद्धी, अधिवक्ता एवं नोटरी रमेश धूरिया, मुकेश दुबे, देवेन्द्र पटेल, संतोष शर्मा, मोहित मैना, राजेन्द्र चतुर्वेदी शंशाक चुटीले, ब्रजमोहन सिंह मीना, चरणजीत छाबड़ा, श्रीमती राधा अर्जुन मेना, संजय मैना, रानी मैना, रमेश मेहरोलिया उपस्थित थे। नपाध्यक्ष पंकज चौरे, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं कवि बीके पटेल, वाल्मिकी समाज की पार्षद एवं सभापति श्रीमती राजेश्री धूरिया, जिला एसबीआई बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी देवेन्द्र लुटारे को सम्मानित किया। आभार सुश्री विनीता मैना ने व्यक्त किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News