रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

इटारसी में साजन मिश्र के गायन का कार्यक्रम तय, यहां होंगी प्रस्तुति

स्कूलों में स्पिक मैके के तत्वावधान में बहेगी सुरों की सरिता
इटारसी। मशहूर शास्त्रीय गायक पद्मभूषण साजन मिश्र (Famous classical singer Padmabhushan Sajan Mishra) इटारसी शहर में पहली बार आ रहे हैं। ख्यात कलाकार साजन मिश्र के इटारसी (Itarsi) में कार्यक्रम तय हो गये हैं। वे 15 एवं 16 अक्टूबर को इटारसी में प्रथम बार अपनी प्रस्तुति देंगे।
स्पिक मैके इटारसी (Spice Mackey Itarsi) के समन्वयक सुनील बाजपेई ने बताया कि 15 एवं 16 अक्टूबर को पंडित साजन मिश्र  (बनारस घराना) का कार्यक्रम होगा। 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School), 1 बजे एमजीएम कॉलेज (MGM College), 16 अक्टूबर को 12 बजे कुसुम मालपानी हायर सेकेंडरी स्कूल न्यास कॉलोनी (Kusum Malpani Higher Secondary School Trust Colony), में छात्र छात्राओं के लिए गायन की प्रस्तुति होगी। ज्ञात रहे स्पिक मैके द्वारा पूर्व में भी भारतीय शास्त्रीय संगीत के लब्ध प्रतिष्ठित कलाकारों जैसे मोहन वीणा वादक विश्व मोहन भट्ट (Mohan Veena player Vishwa Mohan Bhatt), अभय रुस्तम सोपोरी (Abhay Rustam Sopori), तीजन बाई (Teejan Bai), कविता दिवेदी (Kavita Divedi), पद्मश्री गीता चंद्रन (Padmashree Geeta Chandran), संजीव अश्वनी शंकर (Sanjeev Ashwani Shankar), जैसे लब्ध प्रतिष्ठित कलाकारों की प्रस्तुति करायी जा चुकी है। भारतीय शास्त्रीय संगीत में गायन की नगर में प्रथम प्रस्तुति होगी।
आयोजन में सभी शास्त्रीय संगीत प्रेमियों से उपस्थित होने की अपील इटारसी अध्याय के अध्यक्ष हेमंत शुक्ला, सुधीर गोठी, जम्मू सिंह उप्पल, जगदीश मालवीय वरिष्ठ बीजेपी नेता, मिलिंद रोंघे, नीरज चौहान, जाफर सिद्दीकी, हेमंत दुबे जमानी, विनीत चौकसे, श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल, डॉ. केसी साहू, सज्जन लोहिया, आनंद तिवारी प्राचार्य कुसुम मालपानी स्कूल, श्रीमती मनिता सिद्वीकी डायरेक्टर जीनियस प्लानेट, श्रीमती राकेश मेहता प्राचार्य एमजीएम कॉलेज आदि ने की है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News