इटारसी। शासकीय महाविद्यालय सुखतवा (Government College Sukhtawa) में युवा उत्सव के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता (Speech Competition) हुई।
महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) की प्रासंगिकता था, उक्त आयोजन में विद्यार्थियों के द्वारा अपनी भाषण कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुरेंद्र बीएससी सैकंड ईयर, द्वितीय तनु परदेशी बीएससी फस्र्ट, तृतीय शेख शाइन थर्ड ईयर को मिला। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ नीता राजपूत ने की। डॉ राधा आशीष पांडे के नेतृत्व और धीरज गुप्ता के संयोजन में यह प्रतियोगिता हुई। निर्णायक मंडल में डॉ सतीश ठाकरे, डॉ. सौरभ तिवारी एवं श्रीमती संध्या उपाध्याय उपस्थित रहे। संचालन डॉ. प्रवीण कुशवाह एवं आभार प्रदर्शन डॉ पूर्णिमा ने किया।