रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मप्र पर्यटन कराएगा नर्मदा परिक्रमा, जबलपुर से कल होगी शुरुआत

इटारसी/भोपाल। मप्र पर्यटन विभाग (Madhya Pradesh Tourism Department) द्वारा आध्यात्म पर्यटन (Spiritual Tourism) के तहत नर्मदा परिक्रमा (Narmada Parikrama) की शुरुआत गुरुवार को जबलपुर (Jabalpur)  से की जा रही है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की जीवनरेखा कही जाने वाली मां नर्मदा नदी की परिक्रमा सर्वसुविधायुक्त वाहनों से होगी। 14 दिन और 15 रात के इस टूर पैकेज (Tour Packages) की सुविधा जबलपुर (Jabalpur), इंदौर ( Indore) और भोपाल (Bhopal) से ली जा सकती है। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने बताया कि सुसज्जित वाहनों से नर्मदा परिक्रमा सुविधा का शुभारंभ शुक्रवार को सुबह 10 बजे से एमपीटी कलचुरी रेसीडेंसी, जबलपुर में संतजनों एवं जनप्रतिनिधियों की विशिष्ठ उपस्थित में किया जाएगा। निगम के प्रबंध निदेशक एम विश्वनाथन ने बताया कि, ‘जो श्रद्धालु यात्रा में शामिल होना चाहते हैं वे बुकिंग एवं परिक्रमा के संबंध में जानकारी क्षेत्रीय कार्यालय से हासिल कर सकते हैं। मप्र पर्यटन के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों एवं मार्केटिंग कार्यालयों से भी बुकिंग की जा सकेगीÓ।

यात्रा का विवरण

जबलपुर से- यात्रा प्रारंभ होकर अमरकंटक, मंडला, करेली, नर्मदापुरम, हंंडिया, ओंकारेश्वर, बड़वानी, राजपिपल्या, काठपोर, मीठी तलाई, बड़ोदरा, झाबुआ, महेश्वर, उज्जैन, सलकनपुर, बुदनी, जबलपुर होते हुए अमरकंटक में यात्रा का समापन होगा।
इंदौर/भोपाल से- यात्रा प्रारंभ होकर उज्जैन, ओंकारेश्वर, बड़वानी, राजपिपल्या, काठपोर, मीठी तलाई, झाबुआ, मांडू, महेश्वर, सलकनपुर, झाबुआ, अमरकंटक, मंडला, करेली, नर्मदापुरम, ओंकारेश्वर होते हुए यात्रा इंदौर/भोपाल में समापन होगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News