रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मवेशियों के लिए लायंस क्लब लिखेगा जीव जंतु कल्याण बोर्ड को पत्र

इटारसी। डिस्ट्रिक्ट 3233जी 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (District Governor) डॉ अजय गुप्ता के नेतृत्व एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन (District Chairperson) बीबीआर गांधी के मार्गदर्शन में डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लब्स के अध्यक्ष भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड (Animal Welfare Board of India) के चेयरमैन (Chairman) और सदस्यों को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सड़कों पर घूमने वाले पशुओं के कल्याण के लिए एक निवेदन पत्र भेज रहे हैं।
गौरतलब है कि डिस्ट्रिक्ट 3233जी2 लायंस क्लब इंटरनेशनल के विधि एवं उपनियमों के अनुसार मध्यप्रदेश एक दर्जन से ज्यादा जिलों में फैला सौ से भी क्लब वाला और लगभग 2500 सदस्यों वाला डिस्ट्रिक्ट है। पत्र चेयरमैन डॉ ओपी चौधरी वन प्रशासनिक अधिकारी नई दिल्ली (Forest Administrative Officer New Delhi) एवं दो सदस्य डॉ वैद्य हितेश जानी जामनगर गुजरात (Jamnagar Gujarat) व सुश्री अंजलि गोपालन नईदिल्ली (New Delhi) भेजा जा रहा है। इस पत्र के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट 3233जी 2 के क्लब अध्यक्षों ने मांग की है कि हमारे देश को विदेशों में परिहास स्वरूप कंट्री ऑफ काऊ औ रोड्स कहा जाता है, और यह सही भी दिखाई पड़ता है, जब मध्यप्रदेश की सभी बड़ी छोटी सड़कों और गलियों में मवेशी घूमते और बैठे दिखाई देते हैं। इनकी जिम्मेदारी इनसे लाभ लेने वाले इनके मालिक भी ठीक तरीके से नहीं निभाते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी की बात यह भी है कि इन दुधारू मवेशियों एवं वंश के अलावा जगह-जगह आवारा श्वान भी दिखाई देते हैं और जन दुर्घटनाओं के कारण के साथ साथ विभिन्न व्याधियों के संक्रमण वाहक भी बने हुए हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News