इस मंदिर में श्रद्धालुओं ने जितना चाहा, उतना लिया अन्नकूट का प्रसाद

Post by: Rohit Nage

– श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में देर रात तक लगा भक्तों का तांता
इटारसी। श्री दुर्गा नव गृह मंदिर लकडग़ंज इटारसी (Shri Durga Nava Griha Mandir Lakdganj Itarsi) में आयोजित अन्नकूट महोत्सव (Annakoot Mahotsav) में प्रसाद लेने की कोई सीमा नहीं थी, भक्तों को जितना चाहा, उतना प्रसाद मिला। यहां देर रात तक भक्तों ने आकर प्रसाद ग्रहण किया।
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), मध्य प्रदेश तैराकी संघ (Madhya Pradesh Swimming Association) के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, शीतला माता मंदिर समिति (Sheetla Mata Mandir Committee) के अध्यक्ष शिवाकांत पांडे गुड्डन, सुनील दुबे शिक्षक, जितेंद्र अग्रवाल, देवेंद्र पटेल, जसवीर सिंह छाबड़ा, मनजीत क्लोसिया, शुभम गौर ने गोवर्धन पूजन की। पं. अनिल मिश्रा ने समस्त कर्मकांडी ब्राह्मण सहित गोवर्धन पूजन (Govardhan Puja) करवाई।
इस अवसर पर पं. मधुकर व्यास, पं. रामगोपाल त्रिपाठी, पं. मधुसूदन महाराज, रूपम व्यास, मंदिर के पुजारी सत्येंद्र पांडे, पीयूष पांडे, चेतन महादेव, अतुल मिश्रा एवं समस्त कर्मकांडी ब्राह्मणों ने विधिवत गोवर्धन पूजन एवं आरती कराई। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने जैसी घोषणा की थी उसी अनुसार प्रसाद वितरण हुआ। जितनी बार प्रसाद लेना हो उतनी बार ले लो। जितना प्रसाद लेना है उतना ले लो।

Navgrih 2
विधायक डॉ. शर्मा ने भाजपा नेता देवेंद्र पटेल के जन्मदिन के अवसर पर उनका पुष्पहार से स्वागत किया। इसके पूर्व मंदिर समिति की ओर से विधायक डॉ शर्मा, शीतला माता मंदिर समिति के अध्यक्ष शिवाकांत पांडे गुड्डन, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, राहुल चौरे, ओम सेन, भोला कलोसिया का भी स्वागत किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!