इटारसी। सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर कुर्मी क्षत्रिय समाज (Kurmi Kshatriya Samaj) द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का आज नगर कांग्रेस कमेटी (City Congress Committee) ने भारत टाकीज ( Bharat Talkies) के पास स्वागत किया। पार्टी के नेताओं ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की सरदार पटेल के चित्र व नर्मदा जल कलश ( Narmada Water) पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक राजेंद्रसिंह तोमर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, पूर्व पार्षद इरशाद अहमद सिद्दीकी, अमोल उपाध्याय, मण्डलम अध्यक्ष देवी मालवीय, पार्षद अमित कापरे, पिछड़ा वर्ग युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक पटेल, नगर महामंत्री मुकेश शर्मा पिंकी, अनिल बस्तवार, वरिष्ठ कांग्रेसी दिलीप सिंह तोमर, सुशील चौधरी, हंसराज चिमनिया गोटी, रमेश चौरे, बसंत यादव सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कांग्रेस ने किया सरदार पटेल जयंती पर निकली शोभायात्रा का स्वागत


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com