इटारसी। सतपुड़ा कालोनी (Satpura Colony) में निवासरत एक सरकारी स्कूल (Government School) की शिक्षिका (Teacher) के आवास में संचालित ब्यूटी पॉर्लर (Beauty Parlor) में सेंधमारी करके चोर पांच हजार रुपए नगदी सहित करीब 25 हजार का माल उड़ा ले गये।
सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद संचालक शिल्पी वर्मा ने डायल-100 (Dial-100) को सूचना दी, लेकिन शिकायतकर्ता का नंबर न लगने के कारण शाम को पुलिस (Police) फरियादी के घर तक पहुंच सकी। शाम को पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका शिल्पी वर्मा से पूछताछ कर जांच के लिए आवेदन लिया है। फरियादी ने बताया कि उनकी बड़ी बहन स्नेहलता ठाकुर तवानगर (Tawanagar) सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं, उनके साथ वे भी सतपुड़ा कालोनी में रहती हैं, साथ ही यहां शिल्पी ब्यूटी पार्लर का संचालन करते हैं।
रात 3:20 बजे चोरों ने रॉड की मदद से उनके प्रतिष्ठान का ताला तोड़कर सेंधमारी की। इसके बाद चोर अंदर घुसे, अंदर रखी नकदी, ब्यूटी पार्लर की महंगी मशीनें एवं अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह ताला टूटा दिखा, जिसके बाद उन्होंने यहां लगे खुफिया कैमरे (Intelligence Cameras) खंगाले, कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई है, चोर फुटेज में नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है।
शिक्षिका के आवास में संचालित ब्यूटी पार्लर में चोरी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com





