– कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
इटारसी। रेलवे अधिकारियों (Railway Officers) की लापरवाही के कारण रेलवे रोड (Railway Road) बदहाल है। बदहाली के कारण रेलवे कर्मचारी (Railway Employees) ड्यूटी एवं उनके बच्चों को स्कूल जाने में समस्या होती है। अन्य लोगों को आवागमन में समस्या होती है। इससे निजात दिलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एडीआरएम (ADRM) को ज्ञापन देकर रोड में सुधार की मांग की है।
ज्ञापन के माध्यम से एडीआरएम पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) को नाले मोहल्ले से लेकर डीजल शेड (Diesel Shed) तक बदहाल रोड की स्थिति बताते हुए कहा कि यहां आवागमन में समस्या होती है, इसे एक महीने में अति शीघ्र पुन: निर्माण किया जाए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। डीआरएम ने अति शीघ्र पुनर्निर्माण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुकेश यादव प्रदेश महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग, युवा नेता नरेंद्र वर्मा, मधुसूदन यादव जिला अध्यक्ष, अभिषेक पटेल यूथ जिलाध्यक्ष, नितिन श्रीवास, रोहित कैथवास जिला सचिव, सुरेंद्र नागले जिला महामंत्री, प्रदीप बोरवन, बिट्टू आठनेरे, गुलशन चंदेले, अंकित पासी जितेंद्र नागराज, आकाश यादव अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress Workers) उपस्थित थे।
नाले मोहल्ले से लेकर रेलवे यार्ड की रोड बदहाल


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
