एमजीएम कॉलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन का स्वागत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी इटारसी के पूर्व नगराध्यक्ष डॉ नीरज जैन को शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय इटारसी में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष बनाये जाने पर आज जयस्तंभ चौक एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के कार्यालय में स्वागत किया।
इस अवसर पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, जिला महामंत्री मुकेश मैना, उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं पत्रकार प्रमोद पगारे, देवेंद्र पटेल, रंजीत चावला, महामंत्री राहुल चौरे, राकेश जाधव, शैलेन्द्र दुबे, गोपाल शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष बबीता चौहान, विधि पचौरी, गौरव बड़कूर, ऋषभ दुबे, आशीष मालवीय, बसंत चौहान, किशन मालवीय, कमलेश राजवंशी, शुभम पटेल, आलोक कैथवास, संजीव हूरा, पंकज दीवान, अमित जैन, पप्पू कुरेले, मुकेश पटेल, अरुण शर्मा, रोहित वैश्कर, संदीप तिवारी, महेशचंद्र राय, डब्लू यादव, गोल्डी पांडेय, यतीश बस्तवार, गोल्डी सोनी, घनश्याम तिवारी एवं अन्य साथी उपस्थित रहे। डॉ. जैन के मनोनयन पर नगर महामंत्री राहुल चौरे ने सांसद उदयप्रताप सिंह, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा एवं जिलाअध्यक्ष माधवदास अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!