इटारसी। जिला चौरिया कुर्मी समाज संगठन नर्मदापुरम की एक आवश्यक कामकाजी बैठक 13 नवंबर को नगर इटारसी के धोखेड़ा स्थित प्रिंस मैरिज गार्डन में दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई है।
बैठक की जानकारी देते हुए समाज संगठन के अध्यक्ष राममोहन मलैया ने बताया कि इस आवश्यक बैठक में वर्ष 2023 में होने वाले आदर्श सामूहिक विवाह आयोजन के लिए सामाजिक ग्राम का चयन, चौरिया कुर्मी समाज युवा संगठन के अध्यक्ष का चयन एवं चौरिया कुर्मी समाज संगठन के कार्यकाल पूर्ण होने पर चर्चा और नए अध्यक्ष के बारे में विचार विमर्श के अलावा अन्य विषय पर भी चर्चा अध्यक्ष की अनुमति से की जाएगी।