रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

Video : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व चूरना – एक बाघिन अपने 3 नन्हें शावकों के साथ नजर आई

इटारसी। मध्य प्रदेश समेत दूसरे राज्यों के सैलानी भी वन्य जीवों को देखने अक्सर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) आते हैं। और सभी का एक ही लक्ष्य होता है कि कोई वन्य जीव देखने को मिल जाएँ खास कर बाघ।

जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) को वर्षा के बाद सैलानियों के लिए खोला गया है। पिछले दिवस सैलानियों ने इस रोमांचित नज़ारे को देखा और अपने पास यादों के रूप में सहेज के भी रखा।

इस दिन एसटीआर के चूरना परिक्षेत्र में जंगल सफारी पर निकले कुछ सैलानियों को एक बाघिन अपने 3 नन्हें शावकों के साथ नजर आई है। इस दृश्य को देख जिप्सी पर मौजूद सैलानी रोमांचित हो गए।

इस वाकया को सैलानी ने बताया कि चूरना रेंज के धपाडा नाले के पास बाघिन शावकों को लेकर सामान्य रूप से रास्ते पर आई इसके बाद वह जंगली नाले से होकर जंगल की तरफ चली गई और ओझल हो गई। सैलानियों ने इसका वीडियो भी बनाया है। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News