भारत जोड़ो पद यात्रा : उपयात्रा की रूपरेखा के लिए हुई बैठक

Post by: Aakash Katare

इटारसी। काँग्रेस नेता राहुल गाँधी (Congress leader Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो पद यात्रा के समर्थन में नर्मदापुरम जिले में निकलने वाली उपयात्रा की रूपरेखा व संचालन व्यवस्था को लेकर सभी यात्रा समन्वयक की बैठक ग्राम पांजरा में जिला समन्वयक महेन्द्र शर्मा के निवास पर हुई।

बैठक में यात्रा मार्ग, उपयात्राओं का आयोजन सम्मिलन व्यवस्था पर चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से चंद्रगोपाल मलैया, राजकुमार उपाध्याय केलु, पंकज राठौर, राकेश शर्मा, हेमू कश्यप, देवेंद्र पटेल, भुपेश थापक, मुकेश रघुवंशी, संजीव चौरे, अशोक दीक्षित, ओमप्रकाश पटेल, अनिल मिश्रा सहित ब्लॉक अध्यक्ष व समन्वयक उपस्थित थे।

नर्मदापुरम भारत जोड़ो उपयात्रा का विस्तृत कार्यक्रम   

*दिनाँक 10 नवम्बर* ग्राम अन्हाई से मालनवाड़ा, दूरी 12 किलोमीटर।

*दिनाँक 12 नवम्बर* शिवानी गार्डन से नयाखेड़ा से बनखेड़ी, राम रहीम चौराहा बनखेड़ी पर नुक्कड़ सभा पश्चात बाचवानी से शंकर मंदिर बाँसखेड़ा भोजन रात्रि विश्राम, दूरी 15 कि. मी.।

*दिनाँक 13 नवम्बर* सुबह 10 बजे शंकर मंदिर बाँसखेड़ा से प्रारंभ, रामपुर सिलारी चौराहे होते हुए पिपरिया मंगलवारा चौराहा पर नुक्कड़ सभा पश्चात पिपरिया भोजन, रात्रि विश्राम, दूरी 15 कि. मी.।

*दिनाँक 14 नवम्बर* सुबह 10 बजे पिपरिया से रानी पिपरिया, रानी पिपरिया से अकोला टोला नाश्ता, अकोला टोला से सोहागपुर सोहागपुर भोजन, रात्रि विश्राम, दूरी 18 कि. मी.।

*दिनाँक 15 नवम्बर* सुबह 10 बजे सोहागपुर से प्रारंभ सेमरी हरचंद, सेमरी हरचंद से बाबई नुक्कड़ सभा दादा माखनलाल प्रतिमा स्थल पश्चात भोजन, रात्रि विश्राम बाबई, दूरी 27 कि. मी.।

*दिनाँक 16 नवम्बर* सुबह 9 बजे बाबई से प्रारंभ तवा पुल 12 बजे भोजन पश्चात तवापुल से मालाखेड़ी होशंगाबाद भोजन रात्रि विश्राम, दूरी 24 कि. मी.।

*दिनाँक 17 नवम्बर* होशंगाबाद सभा दोपहर 12 बजे दोपहर 2 बजे पदयात्रा प्रारंभ बुधनी(जिला सीहोर) समापन, 8 कि. मी.।

Leave a Comment

error: Content is protected !!