इटारसी। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे का नया कक्ष बनकर तैयार हो गया है। यह कक्ष पूर्व के अध्यक्षों के कक्ष से काफी बड़ा है, जिसमें वे नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे।
इस कक्ष में एक साथ अधिक नागरिकों से मुलाकात करके उनकी समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया जा सकेगा। पूर्व में रहे अध्यक्ष कक्ष में एक बार में पांच से छह लोग ही बैठ सकते थे। नये कक्ष में कम से कम बीस लोग एक साथ बैठ सकते हैं। आज पूजन-अर्चन के बाद नये कक्ष का शुभारंभ हो गया है। श्री चौरे के नगर पालिका परिसर में बने नए कक्ष में प्रवेश के अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं।