इटारसी। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 1947 से 1980 के बैच के छात्रों का मिलन समारोह 11 दिसंबर को साईंकृष्णा रिजॉर्ट में होगा। कार्यक्रम आयोजन को लेकर एक बैठक आज रविवार को यहां ईश्वर रेस्टॉरेंट में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अखिलेश शुक्ल ने की। बैठक में करीब 1 दर्जन से अधिक पूर्व छात्र उपस्थित थे। सभी ने आगामी 11 दिसंबर को मिलन समारोह के आयोजन की रूपरेखा तय की। बैठक की रूपरेखा को लेकर पूर्व प्राचार्य अखिलेश शुक्ल ने बताया कि शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपल मोहल्ला में वर्ष 1947 से लेकर 1980 तक के भूतपूर्व छात्रों का मिलन समारोह आगामी 11 दिसंबर को आयोजित करेगा जिसमें इटारसी शहर के और यहां से बाहर जा चुके पूर्व छात्रों को भी कार्यक्रम की सूचना देकर बुलाया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम में करीब आधा सैकड़ा से अधिक भूतपूर्व छात्र मिलकर मिलन समारोह गरिमा में वातावरण में मनाएंगे। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मान भी किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संरक्षक एके शुक्ला, किशोर सीरिया, राकेश सोलंकी, अरविंद गर्ग, कमल चौधरी, कैलाश सोनी, बीआर बनोरिया, प्रदीप जैसवाल, सदन मालवीय, शेर सिंह राजपूत सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।