इटारसी। माखननगर पलिस ने 21 नवंबर को एक पटवारी के साथ सुमित्रा पब्लिक स्कूल के पास हुई लूट का पर्दाफाश कर दिया है। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हनमें एक आरोपी नाबालिग है।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरुकरन ने थाना माखन नगर में घटित हुई लूट कि वारदात को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों कि शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व में थाना माखन नगर पुलिस ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार एवं मसरुका जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
नहर की पुलिया के पास की घटना
थाना माखन नगर के फरियादी अमित कुमार दीक्षित पिता जागेश्वर दीक्षित, 37 वर्ष निवासी रामगंज वार्ड सोहागपुर ने रिपोर्ट की थी कि वह 21 नवंबर 22 को शाम करीब 7 बजे अपने कार्यालय से वापस अपने घर सोहागपुर जा रहा था, तब रास्ते मे नहर पुलिया के थोड़े आगे सुमित्रा पब्लिक स्कूल के पास चार लड़कों ने उसकी मोटर सायकल रोककर उसका हेलमेट निकालकर उसके सिर पर मारा एवं उसके पास नगदी 1000 रुपए, पटवारी आई-डी, आधार कार्ड, वोटरआई-डी, ड्राइविंग लाइसेंस, मोटर सायकल रजिस्ट्रेशन कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं एटीएम कार्ड 02 छीनकर सभी वहां से भाग गये। फरियादी अमित कुमार दीक्षित पटवारी को चोट होने से स्वयं का इलाज सीएचसी माखन नगर से कराया।
बीयर केन से हाथ आये आरोपी
लूट की उक्त घटना पर थाना माखन नगर में अपराध पंजीबद्ध होने के उपरांत तत्काल माखन नगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल पर ताजी बीयर की केन मिली जिसे पुलिस द्वारा माखन नगर शराब कि दुकान पर जाकर दुकानदार से पूछताछ की। फरियादी के बताये हुलिया के अनुसार उक्त बीयर की केन के संबंध में बीयर लेने वाले चारों संदिग्ध की फरियादी अमित कुमार दीक्षित से तस्दीक कराई। फरियादी ने उक्त संदिग्ध की पुष्टि कर दी। पता चला कि चारों आरोपी घटना के बाद बाबई की ओर गए हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुये चारो आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया जिसमें देवेंद्र पिता विष्णु प्रसाद अहिरवार 23 वर्ष निवासी आंखमऊ, सतपाल पिता सुरेशचन्द्र अहिरवार 19 वर्ष निवासी आंखमऊ, वेदान्त पिता अरविंद यादव 25 वर्ष निवासी आंखमऊ और एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।
ये सामग्री जब्त
काले रंग कि होंडा मोटर साइकिल, हेलमेट, नगदी 1000 रुपए, पटवारी आई-डी, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, मोटर सायकल रजिस्ट्रेशन कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड, एटीएम कार्ड 02
इनकी रही भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार कुमरे, उप निरीक्षक खुमान सिंह पटेल, हरछठ ठाकुर, प्रधान आरक्षक प्रीतम बावरिया, आरक्षक कपिल जाट, महेंद्र सिंह धुर्वे, आयुष चौबे, मनीष सोनी, रवि, कपिल राठौर, प्रियंका की मुख्य भूमिका रही है।