ज्वेलरी शो रूम से गिरे बुजुर्ग की भोपाल में उपचार के दौरान मौत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शहर के सराफा बाजार स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में ग्राम कुलामढ़ी नर्मदापुरम से खरीदी करने आये एक बुजुर्ग की शो रूम के प्रथम तल से गिरने के बाद भोपाल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।

घटना 21 नवंबर की शाम करीब 4 बजे की है। पुलिस को 24 नवंबर को एम्स हास्पिटल भोपाल के डॉ. अमन की ओर से सूचना मिली। इटारसी पुलिस को मर्ग डायरी मिलने पर जानकारी मिली। घटना के बाद तो परिजन बुजुर्ग को तत्काल उपचार के लिए ले गये थे, पुलिस को कोई सूचना ही नहीं की थी। बताया जाता है कि ग्राम कुलामढ़ी नर्मदापुरम निवासी ओमप्रकाश पिता गुलाबदास 85 वर्ष एलकेजी ज्वेलर्स की दुकान सराफा बाजार इटारसी में खरीद करने आये थे। यहां वे करीब 10-12 फुट ऊंचाई से गिरे थे। 24 नवंबर को भोपाल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। कायमीकर्ता सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी ने बताया कि मर्ग डायरी आने पर हमें घटना की जानकारी मिली है। अब मामले की जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!