विश्व एड्स दिवस पर कार्यशाला, रैली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में आज प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस पर छात्राओं द्वारा पोस्टर निर्माण एवं एड्स के प्रति न्यास कॉलोनी क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली में छात्राओं ने सावधानी ही सुरक्षा जैसे नारे लगाते हुए समाज के लोगों को एड्स के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को इस बीमारी के प्रति जागरूक रहने की महती आवश्यकता है एवं इसके रोकथाम हेतु लोगों में जागरूकता फैलाना हम युवाओं का दायित्व है। प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. संजय आर्य ने कहा कि इस वर्ष की थीम समानता रखी गई है जिसका अर्थ समाज में फैली असमानता को दूर करके एड्स को जड़ से खत्म करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सके। एड्स शरीर में एचआईव्ही के सक्रिय होने पर होता है और यह वायरस शरीर में प्रतिरक्षा तंत्र को कमजोर करने लगता है। आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. हरप्रीत रंधावा ने बताया कि एचआईवी संक्रमण को रोकने का एकमात्र तरीका है, लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाए। लोगों को इसकी उत्पत्ति एवं प्रसार के बारे में बताया जाए ताकि लोग इस महामारी के दुष्प्रभाव से बच सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसका उद्देश्य जन-जन तक एचआईवी/एड्स एवं इसके रोकथाम से संबंधित सभी सूचनाएं एवं जानकारियां पहुंचाना है। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम देवकी तिवारी, द्वितीय काशिफा खान एवं तृतीय आरती सोनिया ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, स्नेहांशु सिंह, डॉ. संजय आर्य, अमित कुमार, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, रविंद्र चौरसिया, डॉ. शिरीष परसाई, तरुणा तिवारी, नेहा राठौर, एनआर मालवीय, राजेश कुशवाह एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!