- सारिका के 7 वीडियो गीतों में समाये हैं, नर्मदापुरम पर्यटन के सात रंग
- नर्मदा की बहती धार है, नर्मदापुरम आपके स्वागत को तैयार है
इटारसी। न देखो कैलेंडर या घड़ी, साल भर घूम लो पचमढ़ी, के संदेश को देने नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू इन दिनों पचमढ़ी पर्यटन के प्रसार में व्यस्त हैं। बार-बार घूमो, हजार बार घूमो देखने की जगह है, सतपुड़ा रानी पचमढ़ी जैसे गीतों के साथ सोशल मीडिया पर देशवासियों को नर्मदापुरम पर्यटन के लिये आमंत्रण देने सारिका ने सात वीडियो गीतों का एल्बम तैयार किया है। - इस एल्बम को मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क राघवेंद्र कुमार सिंह ने जारी किया। सारिका ने बताया कि नर्मदापुरम जिला प्रशासन द्वारा एक जिला-एक उत्पाद में पर्यटन को शामिल किये जाने पर उनका यह स्वैच्छिक प्रयास है। धर्म, प्रकृति और साहित्य से भरपूर इस जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने उन्होंने यहां के पर्यटक स्थलों पर लगभग 15 दिन तक स्वयं जाकर उनका फिल्मांकन कराया। सेठानीघाट, सांडियाघाट, बांद्राभान, आंवली घाट, तवानगर, मढ़ई, पचमढ़ी, तिलकसिंदूर के अलावा साहित्यिक पर्यटन के लिये आमंत्रित करने जमानी, माखननगर, टिगरिया को भी इन गीतों में शामिल किया है। इसके साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र तथा जिले की अन्य उपलब्धियों को बताया है। इन गीतों का गायन, लेखन एवं संगीत स्वयं किया है।
सारिका ने बताया कि 25 दिसम्बर से वे इन गीतों को क्रमश: सोशल मीडिया पर जारी कर रही हैं। इसका परिणाम में उन्हें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से भी अनेक लोगों के जनवरी माह में नर्मदापुरम भ्रमण की जानकारी मिली है। सारिका ने कहा कि इन गीतों के लिये देशवासियों से मिला बड़ा फीडबैक ही उनको उत्प्रेरण दे रहा है।
इनका कहना है…
मैंने जब इन वीडियो गीतों को सोशल मीडिया पर देखा तो पचमढ़ी आने से अपने आप को नहीं रोक पा रहा हूं। मैंने जनवरी माह में नर्मदापुरम पर्यटन के लिये आना निश्चित किया है। - अनुज सिन्हा, भारत सरकार के पूर्व वैज्ञानिक सलाहकार, गुडग़ांव
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सारिका के पर्यटन पर बनाये वीडियो राष्ट्रीय स्तर पर सराहे जा रहे

Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com