डीजल लोको शेड इटारसी में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस

Post by: Aakash Katare

इटारसी। डीजल लोको शेड, इटारसी (Diesel Loco Shed, Itarsi) में आज विश्व हिंदी दिवस वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) जितेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मनाया गया।

इस अवसर पर डीजल शेड के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें हिंदी के प्रयोग-प्रसार, हिंदी के महत्व से सम्बंधित कविताएं एवं भाषण का पाठ डीजल लोको शेड के कर्मचारियों, रेल सुरक्षा बल कर्मियों एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया।

इस अवसर पर शेड की महिला कर्मचारियों ने प्रीति श्रीवास्तव को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) जितेंद्र श्रीवास्तव द्वारा ई-पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्नेहा शर्मा द्वारा तथा समापन उद्बोधन सहायक मण्डल विद्युत इंजीनियर आरके पांडेय द्वारा किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!