इटारसी। सूरजगंज चौराह से एमजीएम कालेज को जोडऩे वाला मुख्य मार्ग अब खुला-खुला सा लगने लगा है। इस मार्ग पर कई सालों से किया अतिक्रमण बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया।
सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) ने पुलिस बल और नपा अमले के साथ खड़े होकर एक-एक अतिक्रमण नेस्तानाबूद कराया, साथ ही लोगों को नसीहत दी कि आगे से यहां अतिक्रमण न किया जाए।
कार्रवाई शुरू होते ही अतिक्रमणकारी मलबा, गुमठियां, झुग्गियां और कबाड़ समेटते हुए नजर आए। कुछ ने हाथ जोड़कर मोहलत भी मांगी, लेकिन प्रशासन ने उनकी मांगों को सिरे से खारिज कर दिया। बुलडोजर से दोपहर तक इस मार्ग पर किए अतिक्रमण को पूरी तरह साफ कर मलबा हटाया गया।
कार्रवाई पूरी होने के बाद सूरजगंज-एफसीआई मार्ग अपनी वास्तविक चौड़ाई में नजर आया, इस कार्रवाई से नागरिक भी खुश हो गये। चूंकि चंद लोगों के स्वार्थ के चक्कर में रोज हजारों नागरिक तकलीफ झेल रहे थे। सूरजगंज चौराहे से न्यास कालोनी-एमजीएम कालेज मार्ग को जुडऩे वाले रास्ते पर एफसीआई के सामने रहने वाले झुग्गी वांशिदों ने कब्जा कर रखा था।
पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) में मिली राशि से लोगों ने आवास निर्माण शुरू किए, साथ ही अपने घर का कबाड़, निर्माण सामगी, टप-गुमठियां सड़क किनारे जमा कर दीं, इससे सड़क आधी रह गई, दूसरी तरफ भी लोगों की रेत, गिट्टी, ईंट फैलाकर रखने से पूरी सड़क का वजूद ही गायब हो गया।
लोगों की इस मनमानी से सड़क बेहद संकरी हो गई थी। कई परिवारों ने बांस डिपो एवं एफसीआई बाउंड्रीवाल से सटकर यहां चबूतरे तक बना लिए थे, जबकि कई परिवारों ने पौधे लगाकर यहां बगीचे बनाकर जगह पर कब्जा कर लिया था।
विधायक ने दिये थे निर्देश
विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक में इस मार्ग पर फैले अतिक्रमण को सख्ती से हटाने के निर्देश दिए थे, मंगलवार को सीएमओ हेमेश्वरी पटले दल-बल के साथ मौके पर पहुंची, विवाद की आशंका को लेकर पुलिस बल भी बुलाया गया।
कार्रवाई से पहले सड़क के दोनों ओर बेरीकेट्स लगाकर वाहनों को रोका गया, इसके बाद बुलडोजर से सारे अतिक्रमण तोडऩा शुरू किया गया। जब मनमानी पर शिकंजा कसा तो लोग अपना सामान और निर्माण सामग्री समेटते हुए नजर आए। भवन निर्माण सामग्री एवं मलबा फैलाकर निजी संपत्ति की तरह इस मार्ग का उपयोग किया जा रहा था।
शहर के चारों ओर चतुर्भुज आकार में जो मुख्य सड़कें निकली हैं, उस घेरे में सूरजगंज-एफसीआई रोड भी शामिल है। इस मार्ग पर एफसीआई, बांस डिपो, सिंधी कालोनी, सूरजगंज, बैंक कालोनी, शिक्षक नगर, इंदिरा कालोनी, बंगाली कालोनी, गरीबी लाइन समेत करीब आधे शहर का यातायात संचालित है। अब यहां से यातायात सुगम हो सकेगा।