इटारसी। नेशनल हाईवे क्रमांक 46 के किनारे बाघदेव क्षेत्र में आज गुरुवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। युवक बैतूल जिले का निवासी बताया जा रहा है, जो अपनी ससुराल धाईं सोंठिया आया था।
पथरोटा थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान के अनुसार मृतक कमल किशोर पिता दुलीचंद बैठे ग्राम आमढाना रैय्यत, घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल का निवासी है और यहां इटारसी के पास ग्राम धांई सोठिया में ससुराल में आया था। घटना की सूचना मिलने पर पथरोटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। युवक के ससुराल पक्ष के लोगों को इस घटना की जानकारी दी है।