– वर्षों पूर्व लगा सिस्टम हो गया था खराब
इटारसी। नगरपालिका परिषद के भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग (rain water harvesting) लगाया जा रहा है। यहां पहले भी यह हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा हुआ था लेकिन खराब हो गया था, अब फिर से इसे करा रहे हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के मार्गदर्शन में हम लगातार नागरिकों से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कराने की अपील करते रहे हैं।
हमें कुछ लोगों ने टोका की आपके खुद के भवन में यह सिस्टम नही लगा है तो हमने इसे चेक कराया, यह सिस्टम था तो लेकिन खराब हो गया था, इसलिए हमने इसे तत्काल प्रारंभ कराया है। श्री चौरे ने कहा कि हमारा मानना है कि पहले खुद से प्रयोग करें, फिर नागरिकों से कहें कि वह अपने घरों, प्रतिष्ठानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए।
बॉक्स जमीन में काफी नीचे चला गया जल
इटारसी में भूमिगत जल काफी नीचे चला गया है, यह अलग अलग हिस्सों में अलग है। पुरानी इटारसी में यह वार्ड 01,02,03,05 में यह 300 फिट के करीब नीचे पहुंच गया है। इसी तरह वार्ड 16, 17, 15 में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है, यहां ट्यूबवेल पानी उगलना गर्मी में बंद कर देते हैं।
इनका कहना है
भूमिगत जल को बढ़ाने के लिए सभी नगरवासियों से अपील है वह रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराए। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को लाभ होगा।
पंकज चौरे, अध्यक्ष, नगरपालिका इटारसी