राष्ट्रभारती स्कूल का 40 वॉ वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम हुए

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुरानी इटारसी दीवान कॉलोनी स्थित राष्ट्र भारती हायर सैकंंड्री स्कूल में 40 वे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पंकज चौरे के साथ उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी, सभापति स्वास्थ्य विभाग इटारसी राकेश जाधव, सभापति प्रशासन विभाग इटारसी मनजीत कलोसिया, जिला सचिव युवा कांग्रेस इटारसी गौरव चौरे, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस इटारसी शशांक बैस, अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मो.जाफर सिद्दीकी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

वार्षिकोत्सव की थीम विद्यालय के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य के नाम पर अंधेरे में माणिक बनो रखी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति पैरोडी, माणिक रत्न पैरोडी, छोटी सी आशा, आरंभ है, प्रचंड एवं अन्य सांस्कृतिक एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूलों के संचालक एवं शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अंत में गत वर्ष की कक्षाओं के प्रथम एवं शाला में वर्षभर में हुई सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए। शाला के कोषाध्यक्ष अरुण जयसवाल उपस्थित रहे। प्राचार्य श्रीमती आरती जायसवाल ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!