Update : कानपुर यूनिवर्सिटी में साथ पढ़े हैं, मास्टर माइंड आकाश और आरोपी अवनीश

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सुखतवा और इटारसी के खेड़ा के चर्च में आगजनी करने वाले दो आरोपी कानपुर यूनिवर्सिटी में साथ पढ़े हैं। अवनीश पांडे ने बी कॉम, एमबीए भी किया है। तीसरा आरोपी शिव रेलवे में इलेक्ट्रीशियन है।

अवनीश पांडे फैजाबाद अयोध्या का है जो फिलहाल बारह बंगला रेलवे आवास में विगत सवा साल से रह रहा था, आकाश तिवारी झांसी का निवासी है। चर्च, मजार, दरगाह इनके निशाने पर होते थे। आकाश तिवारी ऑनलाइन पूरे प्लान को ऑपरेट करता था। अवनीश के पास चर्च, मजार और दरगाहों के फोटोग्राफ्स भेजता था। शिव उसके साथ आरोपी है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह ने कहा कि यह मामला चुनौतीपूर्ण था, जिसे गंभीरता से लेकर एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जिसमें चार थाना प्रभारी और अन्य बल शामिल था। अवनीश ने रेलवे में अप्रेंटिस का काम किया है, फिलहाल भोपाल में कहीं काम कर रहा था। शिव रेलवे में इलेक्ट्रीशियन है। इन आरोपियों को काम के बदले ऑन लाइन पैसे मिलते थे। टीम ने काफी मेहनत की और सीसीटीवी फुटेज में उसकी चाल देखकर पहचान की और संदेह में हिरासत में लेकर पूछताछ की।

यह है पूरा मामला

थाना केसला अंतर्गत 12 फरवरी 23 में अज्ञात ने सुखतवा के चौकीपुरा चर्च में खिड़की की जाली तोड़कर भीतर जाकर चर्च में रखी सामग्री को जला दिया था। थाना इटारसी अंतर्गत 9 जनवरी 23 को खेड़ा इटारसी के ईसीआई चर्च में भी अज्ञात ने चर्च के गेट पर आग लगाने की घटना की थी। एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने थाना इटारसी एवं केसला की 3 टीमें बनाकर अज्ञात आरोपियों कि तलाश कराई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये, मानवीय संसाधनों से जानकारी एकत्र की एवं तकनीकि साक्ष्य का उपयोग किया। संयुक्त प्रयासों से 13 फरवरी 23 को मुख्य संदेही अवनीश पांडे निवासी, जिला अयोध्या उत्तरप्रदेश, वर्तमान निवास रेल्वे क्वार्टर 12 बंगला इटारसी को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी।

आकाश ने दी अन्य जानकारी

पूछताछ पर आरोपी अवनीश पांडेय से जानकारी मिली कि उसका मित्र आकाश तिवारी, निवासी झांसी उप्र, गूगल लोकेशन पर चर्च एवं मजार की लोकेशन तथा फोटो भेजता था, इसके आधार पर टारगेट करके मुख्य आरोपी अवनीश पांडे ने दोनों घटनाएं की थी। कार्य के बदले में दोनों ही बार आरोपी अवनीश को आकाश तिवारी ने ऑनलाईन पैसे भेजे थे। यह भी जानकारी मिली कि समूचे घटनाक्रम के मास्टरमाईंड आकाश तिवारी ने इटारसी, नर्मदापुरम तथा भोपाल के अनेक चर्च एवं मजार के लोकेशन फोटो अवनीश पांडे को भेजे थे। दोनों ही घटनाओं में आरोपी अवनीश पांडे, पिता शोभाराम पांडे, उम्र 24 साल, निवासी अयोध्या उप्र तथा सुखतवा कि घटना में सहआरोपी शिवा राय, निवासी इटारसी को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें न्यायालय पेश किया जाएगा।

मास्टर माइंड आज गिरफ्तार

दोनों ही घटनाओं में षड्यंत्र रचने वाले मास्टर माइंड आकाश तिवारी पिता राधेश्याम तिवारी, निवासी झांसी उप्र को नर्मदापुरम से भेजे विशेष पुलिस दल ने आज प्रात: अभिरक्षा में ले लिया है। इटारसी पहुंचते ही पूछताछ कर गिरफ्तारी की जाएगी।

इनका रहा योगदान

घटनाक्रम का खुलासा करने, साक्ष्य एकत्र करने तथा आरोपियों कि गिरफ्तारी करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेशप्रताप सिंह के नेतृत्व में एसडीओपी इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी इटारसी रामस्नेही चौहान, थाना प्रभारी केसला आशीष पंवार, निरीक्षक हेमंत श्रीवास्तव, सुरेश फरकले, उप निरीक्षक विवेक यादव, मुन्नालाल सूर्यवंशी, सउनि भोजराज बरबड़े, प्रधान आरक्षक हेमंत तिवारी, अशोक चौहान, प्रदीप चौधरी, आरक्षक अभिषेक नरवरिया, गजेंद्र डडोरे, संगीत, रामप्रकाश, ज्योत्सवा, कृष्णा, हरीश का योगदान रहा।

मसीही समाज ने दिया धन्यवाद

पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन व पुलिस बलों को आरोपियों की गिरफ्तारी पर मसीही समाज की ओर से धन्यवाद दिया गया है। पुलिस ने गंभीरता व सक्रियता से चंद घंटों में ही घटना के मास्टरमाइंड व उनके नेटवर्क तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। मसीही समाज ने नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व समस्त पुलिस टीमों का आभार व्यक्त किया है ।
क्रिश्चियन पास्टर्स एसोसिएशन के डॉ. सुभाष पंवार, जिजी जोसेफ, नर्मदापुरम क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष जयराज सिंह भाने ने कहा कि समाज आशा करता है कि प्रशासन इन तत्वों को बेनक़ाब करते हुए उनके नेटवर्क को पूरी तरह से निष्क्रिय करके मसीही समाज को आराधना भक्ति करने की सुरक्षा व स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने में सहायता प्रदान करता रहेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!