इटारसी। हाईवे पर इटारसी-नर्मदापुरम मेन रोड डायवर्सन तिराहे के पास एक ट्रक चालक ने एक बुजुर्ग को पहले तो ट्रक से टक्कर मारी और बुजुर्ग द्वारा विरोध करने पर न सिर्फ गालियां दीं बल्कि उनसे मारपीट भी की। बुजुर्ग ने ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
घटना के अनुसार इटारसी-नर्मदापुरम मेन रोड डायवर्सन तिराहे के पास मालवीयगंज निवासी रघुनाथ प्रसाद पटेल 65 वर्ष को ट्रक क्रमांक एमपी 09, एचएफ 3798 के चालक ने टक्कर मारी। बुजुर्ग ने घटना पर नाराजी जताते हुए विरोध किया तो ट्रक चालक ने गालियां दीं और उनसे मारपीट भी की। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने, मारपीट करने का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।