रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

रंगों, पिचकारियों और आधुनिक आयटम से सजा होली का बाजार

इटारसी। बाजार में होली के रंग बिखरने लगे हैं। खरीदारी को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। दुकानों पर एक से बढ़कर एक नए-नए उत्पाद उपलब्ध है। बाजार में आए रंग-गुलाल, पिचकारी, कर्कश आवाज वाले भोंपी, जोकर टोपी बच्चों को खूब पसंद आ रहे हंै। बच्चों के लिए सुंदर-सुंदर पिचकारियों की डिमांड भी कुछ कम नहीं है।

होली को लेकर बाजारों में रंगों और पिचकारियों से दुकानें सज गई है। कार्टून पात्रों के मास्क भी दुकानों पर सजे हैं। इस बार बच्चों के लिए अलग-अलग तरह की पिचकारियां दुकानों पर सजी हुई है। नए-नए डिजाइन के आइटम लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए है। शहर के जयस्तंभ चौक के आसपास और अन्य जगहों पर होली के सामान की दुकानें सजी हैं। होली पर्व को लेकर खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है। हर कोई अपने जरूरत का रंग, गुलाल, कपड़े, मिठाई खरीदने में जुटा हुआ है। बच्चों में विशेष उत्साह का माहौल है। बच्चे पिचकारी, मखौटे, रंग, अबीर ,गुलाल, बैलून सहित अन्य सामग्री खरीदवाने में जुट गए हैं।

इस बार बाजार में रंग-बिरंगे रंग, गुलाल के अलावा एक खास गन आई है जिससे गुलाल फॉग की तरह उड़ता है, यह गन ऑनलाइन भी उपलब्ध है और खूब पसंद भी की जा रही है। माना जा रहा हे कि कोरोनाकाल का दुखद समय भूलकर इस बार होली पर अलग ही प्रकार का आकर्षण रहेगा।

हालांकि अब होली पर पहले की तरह रंगों का इस्तेमाल नहीं होता है और लोग सूखे रंगों और गुलाल से होली खेलना पसंद करते हैं, फिर भी बच्चों में रंगों से भरी पिचकारी, पानी में रंग घोलकर उड़ेलने का क्रेज आज भी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News