सिवनी मालवा। क्षेत्र के विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने अपने क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों का दौरा किया और बेमौसम बारिश से प्रभावित गांवों के खेतों में जाकर किसानों से बातचीत कर नुकसान की जानकारी ली।
विधायक बारिश से प्रभावित हुए किसानों से खेतों में जाकर मिले। विधायक के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सरपंच, सचिव एवं भाजपा के नेता भी थे। विधायक श्री वर्मा ने बताया कि बेमौसम बारिश से गेहूं चने आदि की फसल खराब हुई है। गेहूं की फसल हमने मौके पर देखी एवं राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सभी किसानों के खेत को देखकर पंचनामा बनाकर तहसील में जमाकर जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाये।