इटारसी। श्री राम नवमी के अवसर पर 30 मार्च को संयुक्त व्यापार महासंघ इटारसी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
संगठन के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल और सचिव सन्मुखदास चेलानी ने बताया कि शिविर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक जवाहर बाजार चौक बड़े मंदिर के पीछे चलेगा। इसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं वजन निशुल्क किया जाएगा।
संगठन के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र बबलू अग्रवाल, युवा शाखा के अध्यक्ष लक्की गुरयानी युवा शाखा सचिव अर्जुन भोला ने सभी व्यापारियों से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।