इटारसी। लोक शिक्षण संचालनालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम कार्यालय के निर्देश पर नोडल आर्चरी खेल विद्यालय के संयोजक प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा पारंपरिक खेल तीरंदाजी का निशुल्क प्रशिक्षण 1 मई से 5 जून तक नियमित चलेेगा। प्रशिक्षण में विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे भाग ले सकेंगे।
अश्वनी मालवीय खेल प्रशिक्षक एवं सह संयोजक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क रहेगा। प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को कोच के रूप में आमंत्रित करने की तैयारी चल रही है, यह प्रशिक्षण वीर सावरकर खेल ग्राउंड में आयोजित होगा। प्रशिक्षण के लिए इंडियन एवं रिकर्व धनुष की व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं।
इसमें भारतीय धनुष से ही नहीं बल्कि विदेशी धनुष से भी बच्चों को परिचय के साथ-साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा। छात्राएं अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए 25 अप्रैल 2023 से विद्यालय के खेल कक्ष से कार्यालय समय में उपस्थित होकर संपर्क कर सकते हैं।