नर्मदा का घाट तैयार, श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

नर्मदा का घाट तैयार, श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

होशंगाबाद। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्राम हासलपुर के नर्मदा तट पर पावन स्नान किये। कभी मिट्टी के इस तट को अब ग्राम पंचायत ने पक्का कर दिया है। यहां सीमेंटीकरण के जरिए सीढ़ी बनायी गई हैं जिससे स्नानार्थी तीर्थयात्रियों को परेशान न हो पड़े। यह सब संभव हो सका है ग्राम पंचायत को मिली पुरस्कार राशि और विधायक निधि की राशि से।
ग्राम पंचायत पर्रादेह के अंतर्गत आने वाले इस नर्मदा तट पर सीढिय़ों की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। सरपंच कन्हैयालाल लोधी ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा को जब इस जरूरत की जानकारी दी तो उन्होंने इसके लिए पांच लाख रुपए विधायक निधि से उपलब्ध कराये। मां नर्मदा के पावन तट पर ग्राम पंचायत पर्रादेह सरपंच कन्हैया लाल वर्मा (लोधी) ने भी पंचायत को मिली पुरस्कार राशि इस कार्य में लगा दी। नर्मदा तट पर इस निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया और महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 1000 से अधिक श्रद्धालुओं को स्नान करने में सुविधा हुई। गौरतलब है कि स्नान पर्वों पर ग्राम पर्रादेह सहित हासलपुर, अंधियारी, खेड़ला, बड़ोदिया कलॉ आदि ग्राम की जनता दर्शन स्नान करने अमावस्या पूर्णिमा पर यहां आकर स्नान करते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!