प्रवेश एवं सत्यापन प्रक्रिया 2023-24 पर गर्ल्स कालेज में कार्यशाला

Rohit Nage

इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल (Higher Education Department Madhya Pradesh Government Bhopal) के निर्देशानुसार ऑनलाइन प्रवेश (Online Admission) 2023-24 सत्यापन प्रक्रिया के अंतर्गत गर्ल्स कालेज (Girls College) में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) एवं प्रवेश नोडल अधिकारी स्नेहांशु सिंह (Admission Nodal Officer Snehanshu Singh) ने एक बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने सभी प्राध्यापकों को नई शिक्षा नीति, प्रवेश नियम, पाठ्यक्रम, फीस संबंधी जानकारी, सत्यापन, पंजीयन आदि की जानकारी प्रदान की, साथ ही बताया कि छात्राओं की सुविधा हेतु प्राध्यापकों की समिति बनाकर महाविद्यालय में हेल्प डेस्क (Help Desk) की व्यवस्था की गई है।

प्रवेश नोडल अधिकारी स्नेहांशु सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी प्रदान की जैसे पंजीयन फॉर्म भरना, अधिभार संबंधी जानकारी, चॉइस फिलिंग (Choice Filling), ऑनलाइन सत्यापन (Online Verification), विषय समूह का चयन, ऑनलाइन शुल्क का भुगतान, ऑनलाइन अपग्रेडेशन प्रक्रिया (Online Upgradation Process), प्रमोशन प्रक्रिया (Promotion Process) आदि की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य, रविन्द्र चौरसिया, अमित कुमार, पूनम साहू, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. श्रद्धा जैन, क्षमा वर्मा, प्रिया क्लोसिया, शोभा मीना, हेमंत गोहिया एवं प्रमेन्द्र चौधरी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!