इटारसी। इंदौर (Indore) से चलकर इटारसी (Itarsi) पहुंची भारत गौरव स्पेशल ट्रेन (Bharat Gaurav Special Train) के यात्रियों का यहां रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर आत्मीय स्वागत किया गया। मंगलवार रात पहुंची ट्रेन के यात्रियों का स्वागत स्टेशन प्रबंधक देवेन्द्र सिंह चौहान (Station Manager Devendra Singh Chauhan), वाणिज्य प्रबंधक विकास कुमार सिंह (Commercial Manager Vikas Kumar Singh) एवं पर्यवेक्षकों ने किया।
भारत सरकार (Government of India) की एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना (Ek Bharat Shrestha Bharat Yojana) एवं देखो अपना देश (Dekho Apna Desh) के तहत देश भर में भारत गौरव पर्यटक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे द्वारा 450 यात्रियों को लेकर जाने वाली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई गई। मंगलवार रात इंदौर से पुरी जा रही भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का इटारसी स्टेशन पर आगमन हुआ। इस अवसर पर सारे रेल अधिकारियों ने ट्रेन में सवार यात्रियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया, यात्रियों को सुखद यात्रा की बधाई दी गई।
स्वागत से अभिभूत होकर यात्रियों ने भी रेलवे का आभार जताया। प्लेटफार्म 4 पर रात 10:35 मिनट पर ट्रेन पहुंची। स्वागत सत्कार के बाद 11:05 मिनट पर इसे यहां से रवाना किया। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक देवेन्द्र सिंह चौहान, स्टेशन वाणिज्य प्रबंधक विकास कुमार सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव गौहर (Divisional Commercial Manager Rajeev Gauhar), मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक पूर्णेन्द्र चौधरी (Chief Reservation Supervisor Purnendra Chaudhary), उप स्टेशन प्रबंधक संजेश पुरविया (Deputy Station Manager Sanjesh Purviya), मुख्य टिकट निरीक्षक एचएन मेहरा ( Chief Ticket Inspector HN Mehra) समेत सारे अधिकारियों ने बोगियों में सवार यात्रियों की अगवानी की। विकास कुमार सिंह ने बताया कि इंदौर से चलकर यह ट्रेन पुरी तक जाएगी। रेलवे द्वारा भारत सरकार की योजना के तहत देश के सभी पर्यटन एवं धार्मिक केन्द्रों के लिए इन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।