संस्कृत अध्ययन शिविर में बच्चों को विनम्र रहने की सीख

Post by: Rohit Nage

देववाणी संस्कृत अध्ययन शिविर का तृतीय दिवस
इटारसी।
परशुराम सेना (Parshuram Sena) द्वारा आयोजित देववाणी संस्कृत (Devvani Sanskrit) अध्ययन शिविर में विद्वानों ने सरल जीवन और विनम्र रहने की सीख दी और कहा कि इससे जीवन की बड़ी से बड़ी कठिनाईयों का सामना किया जा सकता है।

पहली लाइन स्थित परशुराम भवन (Parshuram Bhavan) में यह शिविर 20 मई से प्रारंभ है जिसका समापन 26 मई को होगा। शिविर में शहर के बच्चों को भारतीय संस्कृति और संस्कृत भाषा का परिचय कराया जा है। तीसरे दिन प्रख्यात कथा वाचक आचार्य नरेंद्र शास्त्री एवं आचार्य मधुकर व्यास (Acharya Madhukar Vyas) बच्चों को वैदिक शिक्षा व भारतीय संस्कृति का ज्ञान कराने पहुंचे।

आचार्य नरेंद्र शास्त्री (Acharya Narendra Shastri) ने बच्चों को कहा कि आपका जीवन सरल और विनम्र होना चाहिए जिससे जीवन की बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का सामना करने के लायक होते हैं। भारतीय संस्कृत के जिलाध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र (Sudhanshu Shekhar Mishra) ने बताया कि बच्चों को संस्कृत अध्ययन कराया जा रहा है। आज मुख्य अतिथि के रूप में सर्व ब्राह्मण समाज के नगराध्यक्ष अशोक शर्मा (Ashok Sharma) व साईं विद्या मंदिर स्कूल के संचालक आलोक गिरोटिया ((Alok Girotia)) मौजूद रहे।

शिविर में सर्व ब्राह्मण समाज के जिला उपाध्यक्ष मनोहर तिवारी, सौरभ शुक्ला, संजय बाजपेयी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शरद दीक्षित, परशुराम सेना जिलाध्यक्ष प्रकाश दुबे, जिला सचिव सर्वेश शर्मा, परशुराम सेना नगराध्यक्ष मनोज शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!