बच्चों को भारतीय संस्कृति और संस्कृत भाषा से परिचित कराया

Post by: Rohit Nage

– देववाणी संस्कृत अध्ययन शिविर का चतुर्थ दिवस
इटारसी।
परशुराम सेना (Parshuram Sena) द्वारा आयोजित देववाणी संस्कृत अध्ययन शिविर 20 मई से 26 मई तक प्रारंभ है, जिसमें शहर के बच्चों को भारतीय संस्कृति और संस्कृत भाषा का परिचय कराया जा है।

शिविर के चौथे दिवस में पं प्रशांत भार्गव (Pandit Prashant Bhargava) ने बच्चों को वैदिक शिक्षा में प्रात: समय धरती वंदन, सूर्य वंदना व माता पिता गुरुजनों को प्रणाम करने की विधि से अवगत कराया। भारतीय संस्कृत के जिलाध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र (Sudhanshu Shekhar Mishra) तथा जिला मंत्री अरुण दुबे (Arun Dubey) बच्चों को संस्कृत अध्ययन करा रहे हैं।

आज मुख्य अतिथि के रूप में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेंद्र ओझा (Jitendra Ojha), पशुपतिनाथ मंदिर समिति (Pashupatinath Temple Committee) के अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान (Meharban Singh Chauhan), वरिष्ठ समाजसेवी रवि तिवारी ( Ravi Tiwari) मौजूद रहे। अतिथियों ने बच्चों को प्रेरणादायी वक्तव्य से उनका मार्गदर्शन किया। रवि तिवारी ने कहा कि हम अपना लक्ष्य साधकर दृढ़ निश्चय कर लें तो जरूर उसमें सफलता प्राप्त होती है। जितेंद्र ओझा ने कहा कि भारतीय संस्कृति इस देश की धरोहर है, आप इस देश का भविष्य हो, भारतीय संस्कृति और संस्कारों को आत्मसात कर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करो।

शिविर में सर्व ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ साथी विकास उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष मनोहर तिवारी, सौरभ शुक्ला, संजय बाजपेयी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शरद दीक्षित, परशुराम सेना जिलाध्यक्ष प्रकाश दुबे, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी, जिला सचिव सर्वेश शर्मा, परशुराम सेना नगराध्यक्ष मनोज शर्मा, परशुराम सेना नगर उपाध्यक्ष आस्तिक ओझा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!