फेसबुक फ्रेन्ड युवती ने दर्ज कराया इटारसी के युवक पर रेप का मामला

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी/नर्मदापुरम। महिला थाना नर्मदापुरम (Mahila Thana Narmadapuram) में इटारसी (Itarsi) के युवक पर अपनी फेसबुक फ्रेन्ड (Facebook Friend) से रेप का मामला पंजीबद्ध हुआ है। पीडि़ता इटारसी की रहने वाली है। युवक भारत टाकीज के पास का रहने वाला बताया गया है।

शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो व फोटो खींच लिए, जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी करीब एक माह तक पीडि़ता का बार-बार शारीरिक शोषण करते रहा। बदनामी के डर से पीडि़ता चुप रही। बाद में उसने तंग आकर अपनी मां-भाई को सारा घटनाक्रम सुनाया। इसके बाद महिला थाना नर्मदापुरम पहुंचकर शिकायत की। पुलिस (Police) ने आरोपी युवक तनिष्क जायसवाल (Tanishk Jaiswal) के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया। केस दर्ज होने की जानकारी मिलते ही रेप का आरोपी तनिष्क फरार हो गया। दो दिन से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय पीडि़ता इटारसी की रहने वाली है। फरवरी 2023 में फेसबुक के माध्यम से तनिष्क जायसवाल से दोस्ती हुई। चैटिंग इतनी आगे बढ़ी कि दोनों ने एक-दूसरे से मोबाइल नंबर शेयर कर कॉलिंग पर बातें शुरू कर दी। आरोपी ने पीडि़ता को घूमने का कहकर 23 फरवरी की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच बाइक से ले गया और रात करीब 10 बजे नर्मदापुरम में जिंद बाबा मंदिर (Jind Baba Mandir) फोरलेन के पास सुनसान रास्ते पर ले आया। यहां एक खेत में ले जाकर पीडि़ता से रेप किया। फिर उसे घर इटारसी में छोड़ दिया।

एसआई वैशाली उइके (SI Vaishali Uike) के अनुसार रेप के दौरान आरोपी ने पीडि़ता के कुछ अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए, जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करते रहा। 23 फरवरी के बाद 24 मार्च तक आरोपी ने ब्लैकमेल करते हुए चार-पांच बार पीडि़ता से रेप किया। थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा (Surekha Nimoda) ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी तनिष्क जायसवाल के खिलाफ रेप का प्रकरण पंजीबद्ध किया है, आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!