इटारसी। पिछले दिनों जबलपुर (Jabalpur) में संपन्न केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि समिति (सीएसबीएफ) की मीटिंग में लिए निर्णय के अनुसार रेलवे कर्मचारियों के उच्च शिक्षा में अध्ययनरत बच्चों के लिए छात्रवृत्ति राशि एवं दिव्यांग कर्मचारी व उनके आश्रित सदस्यों को सहायता राशि का भुगतान इस माह के वेतन पत्रक द्वारा किया जा रहा है। इटारसी (Itarsi) के रेल कर्मचारियों के 99 पुत्रियों और 121 पुत्रों को 18000 रुपए की दर से कुल 39, 60000 रुपए रुपए का भुगतान किया गया है।
इसी प्रकार दिव्यांग कर्मचारी अथवा उनके आश्रित दिव्यांग सदस्य को 3000 रुपए की सहायता राशि दी गई है एवं ऐसे 100 कर्मचारियों को 300000 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। सीएसबीएफ के वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Majdoor Sangh) के सदस्य अशोक कुमार दुबे ( Ashok Kumar Dubey) ने बताया कि पूरे जोन में इस योजना के तहत लाभान्वित होने वाले कर्मचारियों में इटारसी क्षेत्र की संख्या हमेशा ज्यादा रहती है।
ज्ञातव्य है कि इस समिति के द्वारा ही बीमार कर्मचारियों को आर्थिक सहायता, चश्मे की राशि प्रतिपूर्ति, होम्योपैथी डिस्पेंसरी का संचालन, कर्मचारियों एवं उनके बच्चो के लिए देश में भ्रमण हेतु शिविर के साथ वेलफेयर से जुड़े अनेक कार्यों हेतु आर्थिक सहायता दी जाती है।