इटारसी। ओवरब्रिज (Overbridge) के मरम्मत कार्य की मांग शहर के नागरिकों द्वारा की जा रही थी। आज सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (Raja Tiwari) ने पीडब्ल्यूडी (PWD) ब्रिज (Bridge) एसडीओ (SDO) से चर्चा की। उन्होंने शीघ्र ही थाने से लेकर 500 मीटर तक सड़क पर डामरीकरण करने का आश्वासन दिया है।
सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने बताया कि आज मोबाइल पर पीडब्ल्यूडी ब्रिज एआर मोरे ( AR More) से ब्रिज की सड़क का मरम्मत कार्य को लेकर चर्चा हुई। श्री तिवारी ने ब्रिज के सड़क के मरम्मत कार्य कराए जाने की बात एसडीओ के समक्ष रखी। जिस पर एसडीओ ने सांसद प्रतिनिधि को आश्वास दिया कि थाने से लेकर 500 मीटर तक ब्रिज की सड़क पर डामरीकरण शीघ्र की कराया जाएगा।
बाकी सड़कों का डामरीकरण भी कराया जाएगा, लेकिन उसके लिये दूसरे अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। बारिश शुरू होने के पूर्व यह कार्य हो जाएगा।