सिंधी समाज के लोगों को 18 जून को करायी जाएगी धार्मिक यात्रा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में सिंधु सेवा समिति (Sindhu Seva Samiti) द्वारा 18 जून को समाज के बुजुर्गों को धार्मिक यात्रा करायी जाएगी। धार्मिक यात्रा 60 वर्ष एवं उससे अधिक की महिलाओं/पुरुषों को कराई जाएगी। यह निशुल्क धार्मिक यात्रा रहेगी जिसमें सभी यात्रियों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था सिंधु सेवा समिति द्वारा निशुल्क की गई है।

18 जून को सुबह 10 बजे भगवान श्री झूलेलाल मंदिर (Shri Jhulelal Mandir) से यह धार्मिक यात्रा शुरू होगी जो आंवली घाट (Anwli Ghat) नर्मदा दर्शन करने के पश्चात सलकनपुर (Salkanpur) पहुंचेगी और उसी दिन यह धार्मिक यात्रा वापस इटारसी (Itarsi) पहुंचेगी। यात्रा में शामिल होने के लिए पुरुष बुजुर्ग अपना रजिस्ट्रेशन गोपाल सिद्धवानी 9827324428, अनिल मिहानी 9425039540, गौरव फुलवानी 9329237665, एवं महिलाएं पूनम चेलानी 9617374208, प्रिया नंदवानी 9827557570 के पास करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 10 जून है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!