कलेक्टर के आह्वान पर महेश्वरी समाज की संवेदनशील पहल

Post by: Rohit Nage

थैलेसीमिया सिकल सेल एनीमिया के 10 बच्चों को वर्ष भर रक्त आपूर्ति करने का माहेश्वरी समाज ने उठाया जिम्मा
नर्मदापुरम। थैलेसीमिया सिकल सेल एनीमिया (Thalassemia Sickle Cell Anemia) के बच्चों को लगातार रक्त की जरूरत को देखते हुए विगत दिनों रेडक्रॉस (Red Cross) की मीटिंग में कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) ने उक्त बच्चों को विभिन्न समाजिक संगठनों, संस्थाओं के सहयोग से रक्तदान के प्रयास करने की इच्छा जाहिर की थी।

कलेक्टर श्री सिंह के आह्वान पर डॉ राजेश माहेश्वरी (Dr. Rajesh Maheshwari) नर्मदापुरम (Narmadapuram) ने माहेश्वरी सेवा मंडल पिपरिया (Maheshwari Sewa Mandal Pipariya) के अध्यक्ष सुशील गांधी (Sushil Gandhi) को अवगत कराया। अध्यक्ष श्री गांधी ने अपने साथियों माहेश्वरी युवा मंडल एवं माहेश्वरी महिला परिषद से विचार-विमर्श कर महेश नवमी पर 10 बच्चों को रक्तदान के लिए गोद लेने की इच्छा जाहिर की। 29 मई को पिपरिया में एसडीएम पिपरिया संतोष तिवारी, बीएमओ पिपरिया डॉ. रिचा कटकवार, ब्लड बैंक ऑफिसर नर्मदापुरम डॉ. रवि कांत शर्मा, रेडक्रॉस के सदस्य अजय घुरका के सामने माहेश्वरी समाज पिपरिया ने 10 थैलेसीमिया सिकल सेल एनीमिया के बच्चों की रक्त पूर्ति वर्ष भर करने की घोषणा की। साथ ही 10 बच्चों के लिए 40 रक्तदाताओं की सूची सौंपी जो कि बच्चों की आवश्यकता अनुसार रक्तदान करेंगे ।

कलेक्टर नर्मदापुरम श्री सिंह ने जिले की अन्य संस्थाओं से भी अपील की है कि वे भी थैलेसीमिया सिकल सेल एनीमिया के बच्चों को गोद लेकर उनकी रक्त की आवश्यकता पूर्ति में सहयोग दे। एक पीडि़त बच्चे को सालभर में करीबन 4 बार रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है उसके लिए कभी-कभी बच्चों के घरवालों को बहुत परेशान होना पड़ता है। माहेश्वरी समाज पिपरिया की उक्त पहल इन बच्चों के लिए एक समाधान के रूप में सामने आई है। थैलेसीमिया सिकल सेल एनीमिया के बच्चों की सहायता के लिए नर्मदापुरम प्रशासन द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 07552840630 भी जारी किया गया है उस नंबर पर कभी भी फोन करके थैलेसीमिया सिकल सेल एनीमिया के मरीजों के अभिभावक अपनी रक्त आपूर्ति एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज पिपरिया के समाज बंधुओं द्वारा 25 यूनिट रक्तदान भी किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा सदस्य दिनेश घुरका, सेवा मंडल पिपरिया के अध्यक्ष सुशील गांधी, सुधीर मूंदड़ा, रामगोपाल धीरन, ललित राठी, राकेश भट्टर ,नूतन मालपानी, केजी नबीरा, बालकिशन टावरी, नटवर राठी, गिरिधर सोडानी युवा संगठन अध्यक्ष गौरव हुरकट सचिव पराग लोया, उमेश सुरजन, सचिन गोदानी, मनीष राठी एवं सभी सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!