इटारसी। आज़ से लाडली बहना योजना में बहनों को स्वीकृति पत्रक वितरित किए जा रहे हैं। इसका शुभारंभ विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने कर लाडली बहनों को स्वीकृति प्रपत्र वितरित किये।
10 जून को सभी पात्र बहनों के खाते में 1000 रुपए खाते में आना चालू हो जायेंगे। सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र में हजारों महिलाओं के खातों में करोड़ों रुपए की सौगात मिलेंगी। आदिवासी ब्लाक केसला में 19000 लाडली बहनों के पंजीयन हुए थे।
विधायक प्रेम शंकर वर्मा (MLA Prem Shankar Verma) कहा कि बहनों को अब चिंता करने की जरुरत नहीं है। सभी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने लाडली बहना योजना से जिंदगी में एक नई खुशी ला दी है।
हमारी सरकार में इतनी योजनाएं संचालित हों रही हैं कि व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक गरीबों के लिए योजनाएं चल रही हैं। विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने कहा किे विधायक एवं हमारी सरकार बहनों के प्रति सजग हैं, लाडली लक्ष्मी योजना के सफल होने के बाद अब लाडली बहना योजना का सही क्रियान्वयन करने में हमारी सरकार सफल हुई है।
स्वीकृति प्रपत्र वितरित करने के दौरान भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य अनिता वर्मा, सरपंच बेनीराम लौवंशी, सहसचिव मनीष रघुवंशी, रेखा लौवंशी, पुष्पा वर्मा, जयवंती साध, तारा लौवंशी, ममता लौवंशी, मीरा लौवंशी आदि महिलाएं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।