सेठानीघाट पर युवक को जेवर-नगदी सहित डेढ़ लाख की चपत

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। यहां नर्मदा नदी (Narmada River) के सेठानी घाट (Sethani Ghat) से पानखेड़ी शाजापुर (Shajapur) निवासी एक युवक के नगदी-जेवर सहित डेढ़ लाख का माल अज्ञात ने उड़ा लिया है। युवक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात की तलाश प्रारंभ कर दी है।

पुलिस के अनुसार पानखेड़ी कालापीपल शाजापुर निवासी सुरेन्द्र शर्मा (Surendra Sharma) पिता जगदीश (Jagdish) 28 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि सेठानी घाट से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नगद दस हजार रुपए, दो मोबाइल, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक सोने का मंगलसूत्र चुरा लिया है। चोरी गये सामान की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है। घटना 1 जून की सुबह करीब पौने 9 बजे के आसपास की बतायी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!