कन्या शाला में नाले की सफाई हुई, जल्द ही पार्क का कायाकल्प होगा

कन्या शाला में नाले की सफाई हुई, जल्द ही पार्क का कायाकल्प होगा

– विधायक प्रतिनिधि जसवीर सिंघ छाबड़ा के प्रयासों से हो रहे हैं अनेक कार्य

इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज (Government Girls Higher Secondary School Surajganj) में बाढ़ से बचाव के लिए काम किये जा रहे हैं। आज स्कूल के पीछे का नाला साफ किया गया। जेसीबी से नाले की सफाई करायी गई और झाडिय़ां हटायी गई हैं।

विधायक प्रतिनिधि जसवीर सिंघ छाबड़ा (MLA Representative Jasveer Singh Chhabra) ने बताया कि स्कूल के पीछे नाले में आसपास के लोगों ने बड़ी मात्रा में निर्माण सामग्री डाल दी थी। नाले की सफाई नहीं होने से यहां बड़ी मात्रा में झाडिय़ां उग आयी थीं, जिनकी सफाई करायी गई और नाले का गहरीकरण भी कराया गया है। हमारा प्रयास है कि बारिश के दिनों में नाले से पानी सीधे बाहर निकल जाए और स्कूल परिसर में न भराये।

उन्होंने कहा कि स्कूल में कई काम कराये जा रहे हैं। अभी जल्द ही स्कूल में पार्क (Park) का काम प्रारंभ किया जाएगा। पार्क की सफाई, कुछ टूटी हुई सामग्री की मरम्मत और कुछ नयी चीजों की जरूरत होगी तो वह भी यहां लगायी जाएंगी। पार्क को छात्राओं के लिए खोला जाएगा, ताकि छात्राओं को स्वस्थ वातावरण मिल सके।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!