मालवीयगंज निवासी महिला ने इटारसी में दर्ज करायी दहेज प्रताडऩा की शिकायत
इटारसी। मालवीयगंज (Malviyaganj) की रहने वाली एक महिला ने उसके ससुराल पक्ष पर उसके साथ गाली गलौच व मारपीट करके दहेज में फार्च्यूनर कार (Fortuner Car) एवं 25 लाख रुपए की मांग करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है।
मामले में पुलिस (Police) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राजनांदगांव (Rajnandgaon) के चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। महिला शालिनी पति रोहित मनकानी (Rohit Mankani) 34 वर्ष की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति रोहित पिता ज्ञानचंद मनकानी (Gyanchand Mankani), विशाल (Vishal) पिता ज्ञानचंद मनकानी, ससुर ज्ञानचंद पिता साजनदास मनकानी (Sajandas Mankani) और सास वंदना (Vandana) पति ज्ञानचंद मनकानी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।