सेंट्रल स्कूल में बच्चों को तिलक लगाकर प्रवेशोत्सव मनाया

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। केंद्रीय विद्यालय एसपीएम (Kendriya Vidyalaya SPM) नर्मदा पुरम (Narmada Puram) में कक्षा पहली के विद्यार्थियों का प्रवेश उत्सव मनाया गया। शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती किरण शर्मा ने किया।

अपने उद्बोधन में प्राचार्या श्रीमती किरण शर्मा (Mrs. Kiran Sharma) ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बच्चों के प्रति उत्तरदायित्व उत्तरदायित्व का बोध कराते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, समय पालन, स्वास्थ्य, भोजन संबंधी, उत्तम चरित्र निर्माण में सहयोग की अपेक्षा की है। प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

प्राचार्य श्रीमती किरण शर्मा, प्राथमिक विभाग से श्रीमती अनीता शर्मा(Mrs. Anita Sharma) एवं साथी शिक्षकों द्वारा बच्चों का तिलक लगाकर उपहार देकर स्वागत किया। आभार प्रदर्शन श्रीमती अनीता शर्मा ने किया। प्रवेश प्रवेश उत्सव के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं नगर के अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!