नेहरूगंज चौराहे का नाम विप्र समाज के आराध्य पुरुष के नाम पर करने की मांग

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। सनाढ्य ब्राह्मण सभा इटारसी (Sanadhya Brahmin Sabha Itarsi) ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) से कार्यालय में भेंट कर नेहरू गंज चौराहे (Nehru Ganj Square) का नाम विप्र जगत के आराध्य पुरुष के नाम पर करने की मांग की। चर्चा में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) एवं सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र ओझा (Jitendra Ojha) की विशेष उपस्थिति रही।

डॉ शर्मा ने कहा कि नेहरूगंज चौक का नाम विप्र जगत के महापुरुष पुरुष के नाम पर हो तो इस संदर्भ में सनाढ्य ब्राह्मण सभा को शीघ्र सूचना दी जाएगी एवं नेहरू गंज चौराहे को आकर्षक रूप दिया जाएगा। चर्चा के उपरांत सनाढ्य ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक डॉक्टर शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को ज्ञापन की एक-एक प्रति भेंट की।

इस अवसर पर सनाढ्य ब्राह्मण सभा के गोविंद प्रसाद दीक्षित, अशोक ढिमोले, मुकेश पाराशर, राजकुमार दुबे, जयंत कुमार शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, अनिरुद्ध चंसौरिया, घनश्याम शर्मा, हरिशंकर तिवारी, चंद्रकांत शर्मा, राजेश तिवारी, विनोद शर्मा, आशुतोष दुबे, संतोष शर्मा, महेंद्र पचोरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!